اڃان بہ قائم

Directed by Mirko Pincelli

Still Standing

Children,
of the same earth
of the same land
of the same river

हमारे बारे में

मिरको पिंचेल्ली

निर्देशक/सिनेमेटोग्राफ़र

मिरको पिंचेल्ली एक फ़ीचर और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्मकार व सिनेमाटोग्राफ़र हैं। वो एक फ़ोटोजर्नलिस्ट भी रह चुके है और उनकी फिल्मों को कई पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है। मिरको ने अब तक चार डाक्यूमेंट्री फ़िल्म्स, एक डाक्यूमेंट्री सीरीज़ और एक फ़ीचर फ़िल्म बनायीं हैं, और इनके अलावा वो कई शार्ट डॉक्युमेंट्रीज़ और कमर्शियल एड बना चुके हैं। उनकी फ़िल्में 50 फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी हैं। 

पिछले 15 साल से मिरको बालकन्स में काम कर रहे हैं और उन्होंने कंबोडिया, फिलिपीन्स, इंडोनेशिया, इंडिया, पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट में होलोकॉस्ट मेमोरियल डे ट्रस्ट, यूनाइटेड नेशन्स और द इंटरनेशनल रेड क्रॉस के लिये काफ़ी डॉक्युमेंट्रीज़ बनायीं हैं। एनरिको टेसरीं और विन्नी वोंग के साथ वो पिंच मीडिया फ़िल्म लिमिटेड चलते हैं। 

पिंच मीडिया फिल्म लिमिटेड 

निर्माता कंपनी

पिंच मीडिया एक प्रोडक्शन कंपनी है जो इंटरनाशनली डाक्यूमेंट्री और फ़ीचर फिल्म्स बनाती है। ये फ़िल्में ख़ास तौर पे एक्सपेरिमेंटशन और बोल्डनेस पे ध्यान देती हैं। 

हम अपनी सोच को शिद्दत के साथ निभाते हैं। 

पिंच मीडिया मिरको पिंचेल्ली और एनरिको टेस्सारिन द्वारा 2010 में स्थापित एक फ़िल्म कंपनी है जो यूरोप और अमेरिका में इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।

2018 में विन्नी वोंग बिज़नेस डेवलपमेंट डायरेक्टर के तौर पे पिंच मीडिया में आयीं, जो कि एशियाई मार्केट में घुसने के लिए एक सोचा समझा क़दम था।

पिछ्ले 10 सालों में हमारे द्वारा 4 फ़ीचर डॉक्युमेंट्री, 1 डाक्यूमेंट्री सीरीज़ और दो फ़ीचर फ़िल्मों का लेखन, निर्माण और निर्देशन हुआ है। 2015 में हमने “द हैबिट ऑफ ब्यूटी” का लेखन, निर्माण और निर्देशन किया, जिसे 2017/18 में इटली और स्पेन के सिनेमाघरों में दिखाया और ख़ूब सराहा गया। इसे लगभग 30 इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में ले जाया गया और यह फ़िल्म 2017 को टॉप 10 सबसे ज़्यादा पुरस्कृत इतालियन फिल्मों में से एक थी।

हमने 5 और फ़ीचर फिल्मों और 3 डॉक्यूमेंटरियों का निर्माण, सह-निर्माण और लाइन प्रोडक्शन किया है, जिसमें इटली, आयरलैंड, चीन, भारत, स्विट्ज़रलैंड, माल्टा, प्रोतुग़ल, पूर्व यूगोस्लाविया और पाकिस्तान के साथ भागीदारी में बनाई गयी फ़िल्में भी शामिल हैं।